अंबेडकर नगर:- 27अक्टूबर मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण करने के बाद शनिवार को अछती बाजार में शौकत अली के नेतृत्व में व इन्दईपुर बाजार में पुजारी यादव व मनोज यादव एवं शैलेन्द्र प्रजापति के अगुवाई में पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का स्वागत हुआ|।समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पहली बार इन स्थानो पर पहुंचे।
पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने 40 साल तक बहुजन समाज पार्टी की सेवा करने के बाद अपना शेष जीवन समाजवादी पार्टी में व्यतीत करने की बात कहते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम के आदर्शों से विमुख हो गई है।जिस कारण उन्हें समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करने व बाबा साहब के मूल सिद्धांत को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी की रीतियो नीतियों में विश्वास करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होना पड़ा।इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता माला पहना करके पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का स्वागत किया।इस मौके पर सपा नेता अब्दुल शमद,पूर्व सदस्य जिला पंचायत अजीत यादव,आफत सिंह,रमेश यादव,राहुल दत्त,मोहम्मद,गुड्डू,आशाराम त्यागी,अजय गौतम एडवोकेट,रामचंद्र वर्मा रामप्यारे निषाद,युसुफ खां,संजय गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेश चन्द्र,अनिल कुमार,राम प्रवेश,आशा राम त्यागी,राहुल कन्नौजिया,बाकेलाल गौतम,पुल्ल यादव,अन्नू कन्नौजिया,रूपेश कन्नौजिया,आशु सिंह,मुन्ना गौतम,अमरेन्द्र यादव,श्यामलाल गौड,मुन्ना गौतम,पृथ्वीपाल निषाद,डब्लू गुप्ता,जावेद,सन्तोंष गौतम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।