मेहनगर ,आजमगढ़। मेहनगर तहसील में उप जिला अधिकारी को पत्रकार उत्पीड़न को लेकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रपति को उप जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के इशारों पर मुंबई पुलिस द्वारा पत्रकार अर्णव गोस्वामी के घर में घुसकर अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए गलत ढंग से गिरफ्तारी की गई है।
जिसको लेकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेहनगर तहसील इकाई में आक्रोश व्यक्त किया और मेहनगर उप जिला अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रपति को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न हो रहे फर्जी मुकदमे, सुरक्षा को लेकर लिखित ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बृजभूषण रजक, संरक्षक सुधीर अस्थाना, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह, प्रशांत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।