सेवानिवृत्ति प्रधान लिपिक अवधेश कुमार अवस्थी के निधन
0
10/29/2020 12:18:00 pm
गंजमुरादाबाद उन्नाव 29 अक्टूबर 2020:- स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सेवानिवृत्ति प्रधान लिपिक अवधेश कुमार अवस्थी के निधन पर आज नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मालूम हो कि अवस्थी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे आज उनके निधन की खबर पाते ही शोक की लहर दौड़ गई। शोक सभा के मौके पर यहां के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, सदरे आलम, आजाद हुसैन, मतीउल्लाह अंसारी, अनिल कुशवाहा, नासिर खां, नीरज यादव, शुभम सोनी, लाखन यादव, थानेश्वर, टीकाराम लोधी, फजलुर्रहमान, निशांत कुशवाहा, महेश शर्मा, गंगाराम यादव, व कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Tags