सिंघलपट्टी गांव निवासी बदरे आलम ने संस्कृत लेक्चरर पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम किया रौशन।

 *संस्कृत लेक्चरर पद पर चयनित हुए डॉक्टर  बदरे आलम क्षेत्रवासियों ने दी बधाई* 


*वर्तमान मे शिक्षा क्षेत्र जहाँगीरगंज के प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर रूपई पट्टी मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं डॉक्टर बदरे आलम*


जहाँगीरगंज (अंबेडकरनगर)-- जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के सिंघलपट्टी गांव निवासी बदरे आलम ने संस्कृत लेक्चरर पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम किया रौशन। वर्तमान मे प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर रूपई पट्टी--शिक्षा क्षेत्र जहाँगीरगंज अम्बेडकरनगर मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं डॉक्टर बदरे आलम।


बीते दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणाम में डॉक्टर बदरे आलम को यह सफलता हासिल हुई है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उनकी सफलता पर स्थानीय लोगों के अलावा फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबन्धक मोहम्मद हारून अन्सारी, प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफी़क़ अन्सारी रेहान बरकाती ज़ाहिद सुहेल मौलाना सुब्हानी सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दिया है उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत एवं निरंतरता के साथ किसी भी मंजिल को आसानी से हासिल किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.