उन्नाव :-पूरा मामला नगर पंचायत कुरसठ का है दबंग व्यक्ति शादी इनकार होने से लड़की के पिता नसीर निवासी सैता ने लड़के के पिता और परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दी।लड़के के पिता इकबाल निवासी कुरसठ ने मंगनी में लड़की के पक्ष वालों को ₹100000 का सोने के जेवरात चढ़ावा में दिया था।
शादी इनकार होने से लड़की के पिता ने₹100000 का सोने चांदी के आभूषण का चढ़ावा वापस देने के लिए किया इनकार और ₹110000 रुपए लड़के के पिता से जबरन वसूलने का दबाव बना रहा है।लालच में आकर लड़की के पिता अपनी लड़की की इज्जत को उछालने में लगा हुआ है नहीं है उसको परवाह अपनी लड़की की।जिससे पीड़ित होकर लड़के पक्ष वाले पिता माता पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।