लखनऊ :-आगरा एक्सप्रेस वे..पर दिल्ली आनंद विहार से आ रही लखनऊ से होकर बिहार की तरफ से 80 से 85 सवारियां लेकर जा रही वोल्वो बस के पलटने से एक लोग की मौके पर ही मौत हो गई
.तथा 35 लोग घायल हो गए। घटना रात लगभग 3:00 से सुबह 5:00 बजे के बीच की है।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।