उन्नाव:- अचलगंज सिकंदपुर कर्ण क्षेत्र पंचायत की गंगा कटरी स्थित रिठनई ग्राम पंचायत में संचालित गौ आश्रय स्थल में रखे जा रहे पशुओं को पर्याप्त चारा नहीं मिल पा रहा है। यह आरोप लगाते हुए ग्रामीण एक गौवंश की भूख से मौत होने का दावा कर रहे हैं।
हालांकि ग्राम प्रधान आरोपों को निराधार बताते हुए स्वीकार करते हैं
कि बीमारी से मौत होने के बाद एक पशु को सुरक्षित ढंग से दफन करा दिया गया। वहीं एक निजी गौशाला के संचालक ने सात माह से पशुओं के चारा-पानी का भुगतान न प्राप्त होने का रोना रोया है।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।