उन्नाव :-मानवता की एक अजीब मिसाल पेश करते हुए मदर टेरेसा सेवा संस्थान के प्रबंधक श्री राम जी मिश्रा जी ने कई वर्षों की भांति साप्ताहिक मंगलवार का वितरण आज भी जारी रखा कई वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को मदर टेरेसा सेवा संस्थान के माध्यम से सभी गरीबों एवम् असहाय लोगों को भरपेट भोजन कराने का यह सिलसिला
आज दिनांक 6 10 2020 को भी जारी रखा दुर्गा मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, r.s.s. बाबा भोलेनाथ के मंदिर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन, व शहर के अनेकों अनेक स्थानों पर जा जाकर सभी गरीबों को भरपेट भोजन कराया ऐसी संस्था को बारंबार नमन एवं मेरा प्रणाम।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।