उन्नाव सड़क हादसे में कानपुर के युवक की मौत।

 उन्नाव:- औरास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास थाना क्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कानपुर निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था। जेब से मिले आधारकार्ड से पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।


मंगलवार सुबह यूपीडा की पेट्रोलिंग वैन के कर्मचारियों ने गश्त के दौरान लोधाटीकुर टीकुर गांव के सामने आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाले लेन पर एक युवक को गंभीर हालत में देखा। कुछ ही दूर पर उसकी बाइक भी पड़ी थी। उसे औरास पीएचसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान जेब से मोबाइल फोन व आधार कार्ड मिला।

मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा होने से वह खुल नहीं सका। आधार कार्ड की मदद से पुलिस ने उसकी पहचान कानपुर के रंजीतपुरवा निवासी अजय सिंह (45) पुत्र गुड्डू सिंह के रूप में कर कानपुर पुलिस की मदद से उसके परिजनों को सूचना दिलाई। एसओ राजबहादुर ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर से मौत होने की बात सामने आई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज होगी।


उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.