नवजात शिशु को झोले में भर कर छोड़ गयी बेदर्द, बेरहम।

 रसूलाबाद (उन्नाव)

थाना आसीवन क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत रसूलाबाद महमूदपुर मोड़ तिराहे के समीप स्थित होटल के बाहर पड़े तख्त पर नवजात शिशु को झोले में भर कर बीती रात रखकर कोई चला गया जब सुबह लगभग साढ़े पांच बजे होटल मालिक सचिन शुक्ला उर्फ बब्लू होटल खोलने के लिये गया तो उसने देखा कि तख्त पर एक झोला पड़ा हुआ और उसमें कोई जानदार  चीज है तो उसने दूर से डंडे के सहारे झोला खोला तो वह अवाक रह गया उसने देखा कि एक मासूम सी नवजात शिशु बच्ची झोले में थी


उसने तत्काल रसूलाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज हसमत अली को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने नवजात शिशु के माता पिता की बहुत खोजबीन की लेकिन पता न लग सका वही मौजूद मोहल्ला देसाई नगर रसूलाबाद निवासी किशन पाल ने नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए चौकी इंचार्ज से आग्रह किया तो चौकी इंचार्ज ने नवजात शिशु को किशन के सुपुर्द कर दिया लावारिस हालत में मिली नवजात शिशु बच्ची को माता पिता मिल गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.