यूपी:पीएफआई-सीएफआई के संदिग्‍धों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए।

मथुरा :-यूपी के मथुरा से गिरफ्तार पीएफआई-सीएफआई के चारों संदिग्‍धों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन चारों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां जज ने उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच संदिग्‍धों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मांट थाने में एक कथित पत्रकार और तीन अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने दावा किया है कि चारों संदिग्‍ध विदेशी फंडिंग से उत्‍तर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश का हिस्‍सा थे। वे दिल्‍ली से हाथरस जा रहे थे ताकि वहां कवरेज के बहाने माहौल बिगाड़ सकें।


चारों के सम्‍बन्‍ध पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) और सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठनों से हैं। मथुरा पुलिस ने चारों संदिग्‍धों के खिलाफ  धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा भड़काने की साजिश रचने, देशद्रोह, विदेशी फंडिंग का देश विरोधी गतिविधियों का संचालन करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एफआईआर में बताया है कि ये लोग हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। वहीं कथित पत्रकार Carrd.co नामक वेबसाइट का संचालक है। इस वेबसाइट की फंडिंग संदेह के घेरे में है। इसकी जांच की जा रही है।

ये हैं चारों संदिग्‍ध इन्‍हें पकड़ा गया है

1- सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम, केरल।

2- अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर।

3- मसूद अहमद निवासी कस्बा और थाना जरवल जिला बहराइच।

4- आलम पुत्र लईक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली, जिला रामपुर।

संदिग्‍धों के पास से मिला है ये सामान मोबाइल, लैपटॉप, संदिग्ध साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला)।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.