पुजारी के परिवार से मिली कांग्रेस नेता को सहमति।

लखनऊ: बंथरा के बेंती गांव में बीती सोमवार रात को लोगों की आस्था के केंद्र भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध नागेश्वर मंदिर में हुई लूट वा पुजारी की दान पेटी को भी साथ ले गए अपने हत्या से जहां पूरा गांव व क्षेत्र सदमे में है वही जो भी या बात सुन रहा है वह सीधा गांव पहुंचकर पुजारी के परिवार के दुख की घड़ी में शामिल होकर उनको दिलासा दे रहा है


बुधवार को कांग्रेस नेता व अधिकता सुनील दुबे ने पुजारी के परिवार से मिले उन्हें और पुजारी दीप नारायण द्विवेदी को हर संभव कानूनी मदद का भरोसा दिया कांग्रेस नेता ने कहा कि मंदिर सहित पुजारी के घर में हुई लूट के बाद इनकी पत्नी की लुटेरों द्वारा की गई हत्या पुलिस द्वारा उसका चलते दल खुलासा करते हुए अपराधियों को कठोर धन देना चाहिए रात गांव के बाहर बने नागेश्वर मंदिर के करीब आधा दर्जन लुटेरों द्वारा लूट लूट की घटना को अंजाम दिया गया है वही जब लुटेरे लूट के इरादे से पुजारी के घर में सीधे मारकर दाखिल हुए तो पुजारी की पत्नी दीपक द्विवेदी ने उन्हें पहचान लिया तब लुटेरों ने उन की गला दबाकर हत्या कर दी जैसे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है हालांकि घटना को 48 घंटे बीतने के बाद अभी तक इस घटना के बारे में पुलिस प्रशासन अपना जोर नहीं डाल रही है।


उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.