लखीमपुर खीरी:- धौरहरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकठी में एक लड़की जिसकी उम्र 14 वर्ष शाम लगभग 11:00 बजे व शौचालय को अपने लैट्रिन में गई कुछ व्यक्तियों द्वारा उसको जबरन पकड़ा और उसका गला दबा कर के एक बंगले के अंदर टांग दिया
लड़की के परिजनों को जब या जानकारी मिली व रोते चिल्लाते लड़की के पास पहुंचे फिर उसके बाद थाने में एप्लीकेशन भी नहीं लिखी गई लड़की के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल आपको बताते चलें कि ऐसी घटनाएं लगातार धौराहरा स्पेक्टर के लिए मायने नहीं रखती हैं या घटना आज 3 दिन से चल रही है जो कि अभी लड़की की डेड बॉडी नहीं जलाई गई है सभी पत्रकार बंधुओं से हमारा निवेदन है कि ग्राम पंचायत अकठी में आकर पहुंचे इस पीड़ित पक्ष से मिले और इनसे बात करें क्योंकि इनको पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला उल्टे आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं।