लखीमपुर खीरी:- चकबंदी में धांधली ग्राम समाज की जमीनो को खुर्द बुर्द कर रहे लेखपाल लखीमपुर खीरी। जनपद की 49 ग्राम पंचायतों में चकबंदी कराई जा रही है जिसमें कई किसानों की अच्छी जमीने चली गई है। चकबंदी लेखपालों ने मनमाने तरीके से किसानों के खेत काट दिए हैं कम मालियत (सस्ती) वाली जमीन के स्वामियों को ज्यादा मालियत वाली जमीने माप दी गई हैं
ताजा मामला बरतेर का सामने आया है जहां पर ग्राम समाज की जमीन को दूसरे लोगों के नाम चको में माप कराईजा रही है चकबंदी लेखपाल के खिलाफ प्रधान समेत ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करके कार्रवाई की माँग की है ग्राम पंचायत बरतेर में 2017 से चकबंदी चल रही है यहाँ कुल 1408 गाटे है जिनमें तीन प्रतिशत की कटौती की जा रही है प्रधान कमलेश कुमार समेत ग्रामीणों का आरोप है कि चक आवंटन पैमाइश से लेकर चको के मूल्यांकन में धाधलेबाजी की गई है । ग्राम समाज की जमीन को अवैध तरीके से भूस्वामियों के चको मे लेखपाल द्वारा माप दिया गया आरोप है कि प्रस्तावित चको के बारे में रूखबन्दी लेकर चकदारो की राय नहीं ली गई बल्कि चको का निर्माण गुपचुप तरीके से शहर के एक होटल में किया गया गाटो का विनमय अनुपात समीपवर्ती गाटो के समतुल्य निर्धारित नहीं किया गया।
आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।