नालियों में पानी बहने के बजाएं सड़कों पर बह रहा है।

लखीमपुर खीरी:- विकासखंड नकहा की ग्राम पंचायत बड़ागांव मैं नालियों में पानी बहने के बजाएं सड़कों पर बह रहा है क्योंकि 1 साल से नालियों की सफाई नहीं हो सकी है 1 साल पहले सफाइयों का ट्रांसफर हो गया था


तब से किसी भी सफाई कर्मी की ड्यूटी बड़ा गांव में नहीं हो सकी है विभागीय लापरवाही के चलते गांव वालों का जीवन नर्क बना हुआ है बदलते मौसम में संचारी रोग फैल रहे हैं लोग खांसी जुखाम बुखार आदि से परेशान लेकिन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ब्रह्मानंद श्रीवास्तव वह प्रधान पति से गांव वालों ने कई बार नालियों की सफाई करने को कहा लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा गांव के मेन चौराहे से लेकर मदरसा इस्लामिया स्कूल के आगे तक मेन सड़क पर घरों का पानी भरा हुआ है नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी है और नालियों से निकलने वाला गंदा पानी बीमारियों का सबब बनता जा रहा है कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है लेकिन ब्लॉक नकहा के संबंधित अधिकारी कर्मचारी सफाई के प्रति बहुत ही लापरवाह हैं डेंगू  कालरा फैलने की आशंका बनी हुई है क्योंकि सफाई के नाम पर 14 वित्त से साल भर में कई बार पैसा खर्च किया जा चुका है लेकिन सफाई कहीं नहीं हुए पूरे गांव में नालियों का पानी रास्तों पर बह रहा है लोगों से गंदे पानी में निकलने के लिए मजबूर है और सफाई कर्मी ब्लॉक में बाबू गिरी करते नजर आ रहे हैं अधिकारियों की मेहरबानी से सफाई कर्मी बाबू गिरी कर रहे और गांव में सफाई नहीं हो रही जबकि सरकार संचारी रोगों को रोकने के लिए भगत प्रयास कर रही है लेकिन जिम्मेदार लोग इस मिशन को पूरा होने नहीं देना चाहते जिसका नमूना बड़ा गांव में देखा जा सकता है क्योंकि बड़ा गांव के किसी भी रास्ते पर नाली का पानी सड़कों पर बहता देखा जा सकता है गंदे पानी में लोगों का रहना निकलना खतरा ए जान बना हुआ गांव के लोगों ने बताया 1 साल से कोई सफाई करने वाला नहीं है जब 1 साल से सफाई ही नहीं हुई तो पानी रास्तों पर रहेगा ही और जब की चुनावी समर चालू हो चुका है फिर भी जिम्मेदार लोग इधर ध्यान नहीं दे रहे गांव वालों ने मांग की है कि नालियों की सफाई जल्द से जल्द कराई जाए और गांव भर में कीटनाशक का छिड़काव किया जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.