उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपेंद्र पासवान को योग्य प्रत्याशी बताते हुए घाटमपुर की जनता से उन्हें जिताने का आश्वासन लिया।

● घाटमपुर ,कानपुर नगर● घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में नगर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपेंद्र पासवान को योग्य प्रत्याशी बताते हुए घाटमपुर की जनता से उन्हें जिताने का आश्वासन लिया• उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को खत्म करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह पार्टियां एक ही परिवार तक सीमित रही



वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ सबका विकास करते हुए लोगों को सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व दिया है• आगे उन्होंने बताया की भाजपा सरकार ने पिछले 3 माह में डेढ़ लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों की भर्ती की• जिसमें एक लाख 37हजार केवल पुलिस की भर्तियां हुयी है• वहीं दूसरी तरफ आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटरी दुकानदारों से बातचीत करते हुए उनके प्रोत्साहन हेतु 10000 का लोन बगैर गारंटी के देने की प्रक्रिया की जानकारी लोगो से ली है• जिससे 1लाख 46 हजार संभावित परिवार लाभान्वित हुए हैं

उनके अनुसार अवैध कब्जा को प्रदेश सरकार ने सख्ती से तोड़ते हुए कोई समझौता न करते हुए 24 करोड़ लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखकर आगे बढ़ रही है •मुख्यमंत्री ने लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया 20हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया• वही उज्जवला योजना मे एक करोड़ 46 लाख लोगों को निशुल्क वितरण किया गया• उन्होंने बताया कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाने की मंशा रखती है• वही 370 वा राम मंदिर पर भी उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया• उनके अनुसार द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर व्यंग्नपूर्वक कहा जा रहा था• कि 370 राम मंदिर निर्माण मे सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया •जहां सरकार ने 370 भी हटाई और राम जन्मभूमि का रास्ता भी साफ किया• उन्होंने उपेंद्र पासवान को आम कार्यकर्ता होते हुए भी बगैर भेदभाव के पार्टी द्वारा टिकट देने को कहा• उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बगैर भेदभाव टिकट वितरण हुआ है• जबकि अन्य पार्टियो में टिकट वितरण में भ्रष्टाचार हमेशा से होता रहा है •आगे उन्होंने उपेंद्र पासवान को जिता कर विधानसभा भेजने घाटमपुर के विकास को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाने का लोगों से कहा जय श्री राम कहते हुए उन्होंने अपनी बात समाप्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.