घाटमपुर SDM कार्यालय में धरने पर बैठी पीड़िता रीता देवी की आज बिगड़ी तबियत।

कानपुर:- घाटमपुर SDM कार्यालय में धरने पर बैठी पीड़िता रीता देवी की आज तबियत बिगड़ी पीड़िता रीता देवी पत्नी स्व.बलवंत सिंह (34) घाटमपुर की मूल निवासिनी है जिसके दो बच्चे है पुत्री पलक(13), पुत्र नयन सिंह(9) मई 2017 में पति का निधन हो जाने पर ससुराल में पीड़िता रीता के साथ ससुराल में उसे अनेकों यातनाएं दी गयी देवर कुलवंत सिंह(34) के द्वारा पीड़िता के  साथ जबरन शारीरिक शोषड किया गया जिसकी शिकायत ससुर यशवंत सिंह(60) से से की किन्तु उस पर ध्यान ना देते हुए पीड़िता को घर से निकाल दिया गया


पीड़िता ने जिसकी शिकायत घाटमपुर पुलिस से भी की किन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता नाबालिक बच्चों के साथ दर दर भटक रही लगभग 2 माह पूर्व पीड़िता SDM कार्यालय पर धरना पे बैठी थी लगभग एक सप्ताह के बाद अपर जिलाधिकारी, तेहशीलदार एवं घाटमपुर पुलिस द्वारा पीड़िता को 8 दिन में न्याय दिलाने की बात कह कर धरना शांत करा दिया था किन्तु जब 2 माह व्यतीत हो गए कोई सुनवाई नहीं हुई तो पुनः पीड़िता SDM कार्यालय पर 5 दिनों से बैठी है जहाँ रात्रि में ना ही लाइट की व्यवस्था है और ना ही कोई महिला कॉन्स्टेबल होती है

फिर भी महिला ने धरने से नहीं हटी पीड़िता ने जिलाधिकारी  कानपुर से भी न्याय की गुहार लगते हुए लिखित रूप से कहा है की या हमें न्याय दिलाया जाय या हमें आत्महत्या करने का आदेश दिया जाये आज पीड़िता की तबियत बिगड़ चुकी है फिर भी उसकी सुनवाई के लिए अब तक कोई भी प्रशाशनिक अधिकारी नहीं पहुंचा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.