कानपुर :-10 अक्टूबर की रात कानपुर से राज कल्पना ट्रेवेल्स की जानलेवा बस दिल्ली जाने के लिए रवाना होती है, अलीगढ़ के टप्पल इलाक़े से गुज़रते समय बस का पिछला टायर फट जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट जाती हैं,जिसमें तीन लोग की मौत घटनास्थल पर ही हो जाती हैं, जिसमें कानपुर के दीनदयाल विद्यालय से पढ़े हुए अग्निहोत्री नगर निवासी उभरते हुए पत्रकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी पार्थनिगम एवं बी.एन.एस.ड़ी शिक्षा निकेतन से पढ़े हुए आवास-विकास निवासी राहुल अवस्थी सहित एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई
एवं क़रीब 17 अन्य लोग घायल हैं...
इस घटना के संदर्भ में हमारा आक्रोश हमारी माँगों में तब्दील होकर अपना पक्ष रखना चाहता हैं
1-इस घटना की न्यायिक जाँच हो, ग़ैर इरादन हत्या वाले बिंदु से इस जाँच की शुरवात हो।
2-जिस बस से घटना घटित हुई उसकी सघन जाँच की जाए आख़िर टायर फटने की असल वजह पता चल सके।
3- शहर की तमाम ट्रैवल ऐजेन्सी पर प्रशासनीय कार्यवाही हो, इनकी लाहपरवाही से लोगों को जान की क़ीमत ना चुकानी पढ़े।कल ये सफ़र कर रहें थे, परसों हम भी सफ़र करेंगे बस इतना याद रखना।