कानपुर :-घाटमपुर जहानाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हड़कंप मच गया
जब फतेहपुर की तरफ से एक डीसीएम प्रवासी मजदूरों को लेकर भोगनीपुर की तरफ जा रही थी घाटमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही डीसीएम की डीजल टंकी पर अचानक आग लगने से
राहगीरों ने चालक को बताने पर चालक ने गाड़ी रोक कर आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया डीसीएम में बैठे मजदूरों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में नीचे उतर गए इस घटना से प्रवासी मजदूरों का बड़ा हादसा होते टला यह देख सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई डीसीएम की आग बुझ तेही चालक ने प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हो गया पुलिस के पहुंचने के पहले ही आनन-फानन में डीसीएम चालक प्रवासी मजदूरों को बैठा कर रवाना हो गया।