कानपुर :-घाटमपुर थाना क्षेत्र पतारा चौकी के गांव प्रतापपुर में एक महिला ने बीती रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली परिजनों के द्वारा सीएससी अस्पताल पतारा में भर्ती कराया डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पतारा ग्राम पंचायत मजरा प्रतापपुर निवासिनी रिंकी के पति पंकज की 6 अक्टूबर सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी
इस कारण पत्नी रिंकी बहुत ही गमगीन व परेशान रहती थी और एक मासूम पुत्री है जो बीती रात रिंकी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया परिजनों ने आनन-फानन में सीएससी पतारा में भर्ती कराया जिस पर डॉक्टरों ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया सूचना पर चौकी इंचार्ज पतारा ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है इस घटना में गांव में शोक छाया हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बताया जाता है मृतक के एक मासूम पुत्री है जो बिना माता-पिता के बेचैनी हालत में गुजर रही है