कानपुर-सागर राजमार्ग के अलियापुर टोल प्लाजा पर कार में मिले 12 लाख रुपये, पुलिस कर रही जांच।

 कानपुर:- घाटमपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी रकम ले जाने वालों की तलाश में पुलिस जुट गई है और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार रात कानपुर-सागर राजमार्ग के अलियापुर टोल प्लाजा पर तैनात टीम को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान टीम को कार से 12 लाख रुपये की रकम मिली है। कार सवारों द्वारा बरामद रकम के बारे में संतोषजनक अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने पर उच्चाधिकारियों व आयकर विभाग को सूचना दी गई है।


अलियापुर टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) शिवम अग्रवाल व थानाध्यक्ष सजेती रावेंद्र मिश्र की टीम को लगाया गया है। शुक्रवार शाम शहर के नयाचौक, नवाब कंपाउंड परेड निवासी फुजैल जमीर व मेस्टन रोड निवासी रेहान खान कार से महोबा की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने उनकी कार रोक ली और तलाशी शुरू कराई तो एक बैग में 12 लाख रुपये बरामद हुए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कार सवार लोगों से बरामद नकदी के संबंध में अभिलेख तलब किए, तो वह दिखाने में असमर्थ रहे। कार सवार खुद को शहर की चकरपुर मंडी के एक आलू कारोबारी का तगादगीर बता रहे थे।

थानाध्यक्ष रावेंद्र मिश्र ने बताया कि कार सवार लोगों द्वारा बरामद 12 लाख रुपये की नकदी के सबंध में कोई अभिलेख न पेश किए जाने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से थाना में लाने के बाद उच्चाधिकारियों व आयकर विभाग के अफसरों को सूचित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.