कानपुर :-राकेश सचान पूर्व सांसद व राजाराम पाल ने प्रत्याशी डॉक्टर कृपाशंकर के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपील करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कृपाशंकर को वोट देने की अपील की पूर्व सांसद राकेश सचान व राजाराम पाल जनसंपर्क के दौरान गांव गली जाते ही मतदाताओं की भारी संख्या में एकत्र होकर डॉक्टर कृपाशंकर को भारी मतों से अपने-अपने बूथों से जिताने का संकल्प लेते हुए वादा करते नजर आए
दोनों क्षेत्रीय नेता होने के कारण घाटमपुर विधानसभा में कांग्रेस की लहर दिख रही है राकेश सचान और राजा रामपाल ने बताया की घाटमपुर विधानसभा में हर समय सुख-दुख में जनता के बीच खड़े होने का काम किया है
जब कभी कोई भी व्यक्ति काम बताया है उसका काम किया है ना कभी जाति ना गांव पूछा जनसंपर्क के दौरान राकेश सचान व राजाराम पाल हाथों हाथ लेते हुए डॉक्टर कृपाशंकर को भारी मतों से विजई बनाने का मतदाताओं ने संकल्प लिया है।