कानपुर :-साढ़ थाना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव पढ़ ली लालपुर बंबा से अवैध कच्ची शराब 10 लीटर सहित युवा को बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा बताया जाता है कि काफी दिनों से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर भीतरगांव चौकी इंचार्ज राजेश प्रसाद बाजपेई पुलिस फोर्स के साथ जाकर मौके से रघुनाथपुर निवासी छोटू कंजर पुत्र कमल को 10 लीटर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा
छापेमारी की टीम ने शराब ठेकों के आसपास दुकानों में शराब पीने वालों को खदेड़ा और दुकानदारों को गिलास पानी ना बेचने के सख्त निर्देश दिए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भीतरगांव पुलिस हर जगह पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है भीतरगांव चौकी इंचार्ज राजेश प्रसाद बाजपेई ने बताया किसी प्रकार की कोई भी व्यक्ति अवैध कच्ची शराब या 144 धारा का उल्लंघन करते हुए पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।