कानपुर :-घाटमपुर क्षेत्र के गांव बिहू पुर में प्रति वर्षों की बात इस वर्ष भी मां दुर्गा नवयुवक कमेटी के द्वारा मां दुर्गा जी की स्थापना के साथ आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया बताया जाता है कि गांव बिहू पुर में प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी मां दुर्गा जी की स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
जिसमें कल मां दुर्गा जी की भक्तों के द्वारा विसर्जन किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन शुक्ला राहुल सचान छोटे सचान अमर सिंह कुशवाहा धर्मवीर सचान शैलेंद्र सचान पप्पू जाखड़ बव्वा पंडित परास मणिलाल श्याम बाबू दुबे धीरेंद्र सचान दीपक कुशवाहा बमबम दुबे विपिन दुबे धीरू कुशवाहा आदि लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन संपन्न किया गया मां दुर्गा नवयुवक कमेटी बिहू पुर द्वारा संपन्न कराया गया।