कानपुर :- साढ़ थाना क्षेत्र के गांव संडौली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाव में एक जर्जर मकान गिरने से एक युवक की दब जाने से मौत हो गई और परिवार के लोग बाल बाल बच गए घटना की सूचना पर गांव के लोगों ने आनन फानान जाकर अमलेस ४०वर्ष पुत्र मोतीलाल दिवाकर को निकाला गया तब तक मौत हो चुकी थी।
और परिवार के लोग बाल बाल बचे सूचना पर पहुंचे साढ़ थाना प्रभारी प्रभु कांत फोर्स के साथ जाकर मौके की जांच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस घटना से गांव में शोक छाया हुआ है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।