कानपुर :-घाटमपुर थाना क्षेत्र मूसानगर गजनेर रोड गांव अकबरपुर जवाईया के सामने तेज रफ्तार ईट लदा ट्रैक्टर ने दंपति को बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए ईट लदी ट्राली सहित जा पलटी पति पत्नी की दबकर मौके पर मौत हो गई सूचना पर परिजनों ने और ग्रामीणों ने भारी संख्या में जाकर रोड जाम कर मुआवजा की मांग और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी करते रहे बताया जाता है
कि रेवन्ना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव दु रोली निवासी अमर सिंह पासवान 25 वर्ष पत्नी रामादेवी 22 वर्ष बाइक से अपनी ससुराल थाना सजेती क्षेत्र गांव से वापस अपने गांव जा रहे थे तभी ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई
सूचना पर कई थानों व चौकियों का फोर्स जाकर और मौके पर सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा घाटमपुर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया मुकदमा लिख कर कड़ी कार्रवाई होगी इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।