कानपुर :-घाटमपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत परास में बरीपाल रोड को परास बीच बस्ती मेन रोड के किनारे नाला न बनने से रोड में नब्दानो व बारिश का पानी भरा रहता जिससे ग्रामीण व राहगीर हमेशा गिरकर घायल होते हैं और जल भराव से गन्दगी से तरह तरह की बीमारी का भय व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया की परास से बरीपल रोड तीन वर्ष पूर्व ठेकेदार के द्वारा बनवाया गया था
लेकिन नाला निर्माण न होने पर पानी भरा रहता है जिससे आज एक लोडर केले से भरी हुई फिसल कर घर के सामने पानी में जा घुसी बड़ा हादसा टला ग्रामीणों ने रोड जाम कर नारेबाजी कर रहे थे उसी समय मंत्री जय कुमार जैकी जी बरिपल से परास की तरफ आ रहे थे उसी समय मंत्री जी की गाड़ी रोक लिया
सिपाहियो ने किसी तरह मंत्री जी की गाड़ी निकाली ग्रामीणों के मुताबिक इस समस्या को नेताओं व अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।