कानपुर:- साढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नर्वल में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखो का माल किया पार
बताया जाता है कि मोहम्मदपुर गांव निवासी मोनू यादव पुत्र अजमेर परिवार सहित घर में सो रहे थे चोरों ने छत से नीचे प्रवेश होकर कमरे का ताला तोड़कर बक्शे उठाकर खेतों में लेजाकर तोड़कर बक्शे में रख्खी लाखों की जेवरात व ४० हजार रुपए नकदी पार कर ले गए
सुबह परिजनों को जानकारी होते ही घर में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे साढ़ थाना प्रभारी प्रभु कांत फोर्स के साथ मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश की जा रही है।