हाथरस की पीड़िता को न्याय दिलाएंगी निर्भया की वकील, कहा- परिजनों से मिलने दो नहीं तो मुझे भी जला दो।

हाथरस: हाथरस जिले में दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की मौत के बाद उसे इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा ने ली है. सुप्रीम कोर्ट की फेमस एडवोकेट सीमा गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने हाथरस पहुंची. लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक दिया. इस दौरान सीमा और एडीएम के बीच तल्ख़ बहस और झड़प भी हुई।


दिल्ली के निर्भया केस में अपराधियों को सजा दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की चर्चित वकील सीमा कुशवाहा ने हाथरस की निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने की ठान ली है.गुरुवार को सीमा पीड़िता के गांव पहुंची, लेकिन गांव सील होने से कारण उन्हें गांव के अंदर नहीं जाने दिया गया. इस दौरान सीमा ने पुलिस को बताया कि वह एक वकील है और पीड़ित परिवार से मिलना चाहती हैं बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी. इस बीच एडीएम और सीमा कुशवाहा के बीच बहस भी हुई. मीडिया से बातचीत के दौरान सीमा ने बताया कि उनकी मृतका के भाई से बात हुई है और वो पीड़ित परिवार से मिलना चाहती है. उन्होंने हाथरस की बेटी को भी इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी ली है. उनका कहना है कि वो यह केस जरूर लड़ेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.