फतेहपुर:- रानीपुर मोरम खदान में रास्ते के विवाद में फायरिंग करने वाले दो लोगो को अरेस्ट कर की कार्यवाही लापरवाही बरतने पर थाने में तैनात उप निरीक्षक इंचार्ज सहित 2 आरक्षियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर फायरिंग की सूचना को दबाने का था इन पर आरोप एसपी ने लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के बाद एसओ के खिलाफ बैठाई जांच।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, दो अरेस्ट दो फरार धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर मोरम खदान का मामला ।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।