बाँदा:- पत्नी को आशिक़ के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने आपा खोया। पति से बेवफाई करने वाली औरतों को सीख भरी वारदात को अंजाम देकर किया आगाह। घर की इज़्ज़त तार-तार होने से गुस्साए पति ने ग़ाज़ी अंदाज़ में पत्नी का सिर किया कलम।
धड़ से सिर अलग कर सरेबाज़ार हाथ मे पत्नी का खून से लथपथ सिर और आला कत्ल लेकर पहुँचा थाने। पति ने पुलिस के सामने किया जुर्म का इक़बाल। बाँदा ज़िले के बबेरू थानांतर्गत बबेरू कस्बे की वारदात। थाने में जाकर युवक ने बेखौफ पुलिस और भीड़ को बताया पूरा वाक्या।
*उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट*