कोचिंग पढ़ने के लिए निकले गायब छात्र को बसखारी पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया


अंबेडकरनगर 27 अक्टूबर । कोचिंग पढ़ने के लिए निकले गायब छात्र को बसखारी पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। अपने बच्चे को सा कुशल पूर्वक पाने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ आई। बीते 14 अक्टूबर को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामडीह सराय निवासी किशोर आयुष पुत्र विजय प्रकाश यादव निवासी रायडीह सराय शुकुल बाजार कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था जो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। इस मामले में बसखारी पुलिस ने अपराध संख्या 344/ 2020 धारा 363 भारतीय दंड विधान पंजीकृत कर छात्र की स कुशल पूर्वक बरामदगी के प्रयास में जुटी थी। जिसे 27 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस के द्वारा आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया बस स्टेशन से सकुशल पूर्वक बरामद कर लिया गया। इसके बाद औपचारिक विधिक कार्यवाही करते हुए बरामद छात्र को उनकी मां श्रीमती गीता देवी को सुपुर्द किया गया। वहीं छात्र की सा कुशल पूर्वक बरामदगी से परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने के बाद छात्र की साकुशल पूर्वक बरामदगी के प्रयास पुलिस के द्वारा जारी थे जिनमें 27 अक्टूबर को जाकर सफलता मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.