NEET 2020 में अच्छी रैंक प्राप्त होने पर मोहम्मद अयान को नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट ने किया सम्मानित।

अंबेडकरनगर :-जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज निवासी मोहम्मद अयान ने NEET 2020 अच्छी रैंक प्राप्त करके 661/720 ऑल इंडिया रैंक 2154 कैटिगरी रैंक 664 प्राप्त करके क्षेत्र का नाम का नाम रोशन किया  सफल होने पर नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन उनके आवास पहुंच कर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया बता दें मोहम्मद अयान की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में फतेह मोहम्मद इंटर कॉलेज मे की और मौजूदा समय में कोटा में रहकर NEET की  तैयारी कर रहे थे


मोहम्मद अयान ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में भी रह करके बेहतर तालीम के जरिए बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल किया जा सकता है इनके पिता  मास्टर हुसैन जो कि प्राइवेट विद्यालय में टीचर हैं जिनका सपना था बेटा डॉक्टर बने और लोगों की सेवा करता रहे आज ओ सपना पूरा हुआ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री रामानुज बधाई देते हुए उन्होंने कहा होनहार विद्यार्थी कहीं पर भी पढ़ करके उच्च पदों पर पहुंच सकता है उसके लिए कोई विशेष स्थान मायने नहीं रखता अंत में मास्टर हुसैन ने सभी का शुक्रिया अदा किया जिसमें मुख्य रुप से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री रामानुज डॉक्टर कब्बन मास्टर मोहम्मद हुसैन हाजी अब्दुल लतीफ रेहान बरकाती शोएब खान जाहिद सोहेल मोहम्मद अमान मोहम्मद आलम मोहम्मद अहमद मो.अयूब आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.