समाजसेवी राजेश्वर सिंह के ज्येष्ठ पुत्र सनी सिंह का आकस्मिक निधन।शुक्रवार चार बजे चहोड़ा घाट स्थित श्मशान घाट पर होगी अंत्येष्टि।
आलापुर अंबेडकरनगर -- समाजसेवी रतुआपार गांव निवासी राजेश्वर सिंह के ज्येष्ठ पुत्र (24 वर्ष) का बीती रात हो गया आकस्मिक निधन। युवा सनी सिंह के निधन से परिजन एवं संबंधी हुए काफी गमगीन।
शोकाकुल परिजनों को ढाढस बनाने वालों का लगा ताता। दिवंगत सनी सिंह कि आज शुक्रवार शाम चार बजे चहोड़ा स्थित श्मशान घाट पर की जाएगी अंतेष्टि रतुआपार गांव निवासी समाजसेवी राजेश्वर सिंह बीते कई वर्षों से रामनगर बाजार में ही कर रहे है निवास। उनके ज्येष्ठ पुत्र के आकस्मिक निधन से रामनगर बाजार वासी एवं क्षेत्रवासी भी है काफी गमगीन।