नगर के जुड़वा शहर शहजादपुर में 103 बकाएदारों की कटी बिजली।

अम्बेडकरनगर। मुख्य अभियन्ता वितरण अयोध्या मंडल अयोध्या एके सिंह के सख्त निर्देश पर बिजली विभाग ने बकाएदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया है। एक्सईएन अकबरपुर इंजीनियर वीके पटेल की मौजूदगी में आधा दर्जन टीमों ने शनिवार को नगर के जुड़वा शहजादपुर में सघन चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान बकाएदारों से 21 लाख रुपए जमा कराते हुए बकाए न जमा करने पर 103 के कनेक्शन काटे गए।एक्सईएन वीके पटेल ने पांच टीमों का गठन मौके पर करते हुए


उपखंड अधिकारी मोहम्मद सज्जाद आलम, अवर अभियन्ता रमेश मौर्य, राम जनम, अभिषेक गुप्ता एवं राम अचल गुप्ता ने शहजादपुर लोहामंडी, नई संडक, सब्जी मंडी एवं पंडा टोला में सघन बिजली चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान 103 उपभोक्ताओं पर 24.47 लाख रुपए बकाया पाए जाने वाले मुख्य बकाएदारों में डायमंड क्लाथ हाउस, छेदीलाल, राम कुमार, विशाल, राजेन्द्र सिंह एवं नन्द किशोर का नाम शामिल है। सभी कनेक्शन मौके पर कटाया गया। चेकिंग के दौरान आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने बत्ती पंखा के कनेक्शन को वाणिज्यिक कराया जब कि कनेक्शन की क्षमता से अधिक बिजली का उपभोग करते पाए जाने पर मौके पर छह उपभोक्ताओं का भार वृद्धि किया गया। गठित टीमों ने बकाया न जमा करने पर कनेक्शन तत्काल काटने की हिदायत देने से सहमें 211 उपभोक्ताओं ने 21 लाख रुपए जमा किया। एक दिन में 21 लाख रुपए का राजस्व आने की जानकारी मिलने पर अधीक्षण एके दोहरे ने पूरी टीम को और मेहनत से कार्य करने का निर्देश दिया जिससे अधिक से अधिक राजस्व जमा हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.