ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 02 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।

अंबेडकर नगर :-आलापुर में स्थित ज़िले की सर्वोच्च अकादमी संस्था ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 02 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। डायट प्राचार्य  मनोज कुमार गिरि जी के पास मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वो मण्डल मुख्यालय, अयोध्या में आयोजित गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह में शामिल हुए।
डायट में प्रभारी प्राचार्य वीना चौधरी द्वारा शासन से निर्धारित समय प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात संस्थान के सभी कर्मचारियों द्वारा दोनों महापुरुषों पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया। सभी 'उपस्थित प्रवक्ताओं' द्वारा दोनों महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता संवर्ग में प्रमोद कुमार सेठ, डॉ. सुरेश कुमार, नित्येश प्रसाद तिवारी, डॉ. मोहम्मद अफजल, श्रीमती शुचि राय, डॉ. कृष्ण, दिनेश कुमार मौर्य, राकेश कुमार वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, शशिकांत त्रिपाठी अन्य शैक्षिक कर्मचारियों में अच्छेलाल जी, डॉ. चंद्रकेश यादव तथा कार्यालय सहायक  मीरा, रामसकल, राकेश सिंह एवं अनुराग वर्मा उपस्थित रहे।


ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.