राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, भारत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुबंशी ने सूरज प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।

अंबेडकर नगर:- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, भारत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुबंशी ने सूरज प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहां पूरे क्षत्रिय समाज को एक जुट रहने की आवश्यकता है।जहां पर हमारी आवश्यकता होगी हम तन,मन,धन से तैयार है।जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर जनपद वासियों ,क्षेत्र वासियों और मित्रों ने खुशी जाहिर किया।


समाज सेवी,कर्तव्य निष्ठ,निष्ठावान और तेजतर्रार जिला अध्यक्ष का पद मिला है।जिला अध्यक्ष ने कहाक्षत्रिय एक धर्म हैं नकि एक जाति हैं और हर एक क्षत्रिय का धर्म होता हैं जो सबकी रक्षा करता हो।क्षत्रिय का धर्म हैं वह अपनी क्षत्रियता का पालन करें।और एक बात प्रदेश अध्यक्ष ने वताया किआप कभी भी कोई गलती न करे.लेकिन उससे भी जरूरी बात यह है कि आप गलती बर्दाश्त न करें।मां भवानी की शक्ति देव।धि महादेव सबकी रक्षा करे।एयरो की ना गैरो जी करणी सेना शेरों की।

ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.