अंबेडकरनगर :-आलापुर शिक्षा क्षेत्र जहाँगीरगंज के न्याय पंचायत केदरुपुर में तीन द्विवसीय आईसीटी कार्यशाला में समस्त प्राथमिक, यूपीएस विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाए ने पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण लिया।
संकुल शिक्षक राना नशरीन,अजय पाण्डेय, रवीन्द्र विश्वकर्मा, आनिल कुमार, अंजना ने समस्त लोगों को प्रशिक्षण दिया। इनके सहयोग में तकनीकी के लिए कम्प्यूटर अनुदेशक अवनीश सिंह ने किया। बीच बीच में नेटवर्क की समस्या बनी रही।
अमन सिंह रिपोर्टर अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश।