वोटर लिस्ट को पारदर्शी पूर्ण बनाने का कार्य करें बीएलओ 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को सूची में करें शामिल_एडीएम।

अंबेडकर नगर 23 अक्टूबर । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण के कार्यों की प्रगति को इस कार्य हेतु लगाए गए समस्त सुपरवाइजर की उपस्थिति में समीक्षा बैठक किया गया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर वृहद स्तर पर गणना एवं सर्वेक्षण का कार्य प्राथमिकता के साथ करते हुए वोटर लिस्ट को पारदर्शी पूर्ण बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते रहें। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए।


बीएलओ द्वारा 12 नवंबर 2020 तक इस कार्य को पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली त्रुटिपूर्ण नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए हुए युवा/ युवती को शत प्रतिशत वोटर बनाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए । यह कार्य पारदर्शिता पूर्ण करने के साथ-साथ केवल उन्हीं को वोटर बनाया जाए जो पात्र हैं। लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखते हुए अपने कार्य को गुणवत्तापूर्ण संपादित करें। बैठक के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली पर लगाए गए समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.