एडीएम पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के100% धान खरीद करने हेतु जनपद में संचालित एजेंसियों के प्रभारी के साथ बैठक किया।

अंबेडकर नगर 20 अक्टूबर 2020। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के100% धान खरीद करने हेतु जनपद में संचालित एजेंसियों के प्रभारी के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी एजेंसी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर स्टाफ उपलब्ध हो


सभी क्रय केंद्रों पर वांछित क्रय अभिलेख, इलेक्ट्रॉनिक कांटा ,नमी मापक यंत्र, छलना, पंखा/ विनोइंग फैन आदि खरीद संबंधी उपकरण उपलब्ध हो, बोरो की उपलब्धता हो, तथा कृषक के गाटा सत्यापन हो ,धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए 1 नवंबर 2020 से क्रय केंद्रों को संचालित करना सुनिश्चित करें ।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सभी केंद्र प्रभारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम के नंबर प्रदर्शित करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र के किसान को केंद्र पर धान बेचने के लिए गांव गांव जाकर आमंत्रित करें और यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी किसान का धान न खरीदने तथा अनावश्यक परेशान करने पर दंडित किया जाएगा।  control room number=05271244550,05271244551,05271244552

बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ क्रय केंद्रों के प्रभारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.