नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ0 मुख्तार शेख सोमवार को हुई जांच में कोरोना से संक्रमित पाये गये।

 

मंगलवार दोपहर बाद तक बंद रहेगा सीएमओ कार्यालय


अम्बेडकर नगर, 19 अक्टूबर । जिला अस्पताल में एक बार फिर कोरोना की दस्तक हो गई। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ0 मुख्तार शेख सोमवार को हुई जांच में कोरोना से संक्रमित पाये गये । शनिवार को जिला अस्पताल के प्रबन्धक हर्षित गुप्ता कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के लिपिक शरद श्रीवास्तव भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाये गये।


जिसके कारण मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को सेनिटाइज करने के बाद सोमवार को दोपहर बाद बन्द कर दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने बताया कि कार्यालय मंगलवार को अपरान्ह दो बजे तक बन्द रहेगा जिसके उपरान्त पुनः कार्यालय का सेनिटाइजेशन कराया जायेगा तब उसे आम जनता के लिए खोला जायेगा। सोमवार को आई रिपोर्ट में सात लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 117 है। सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 34 पर पंहुच गई है। शाहपुर कुरमौल निवासी 55 वर्षीय शिवकुमार को ब्रेन हैम्रेज कारण लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहां वह कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.