कुछ दलों को लग सकता है बड़ा झटका विधान सभा चुनाव के प्रति गम्भीर हो रहे दल।

अम्बेडकर नगर, 9 अक्टूबर । आने वाली नवरात्रि जिले की राजनीति में काफी उलटफेर वाला साबित हो सकती है। इसमे जहाँ कुछ राजनीतिक दलों को झटका लग सकता है तो कुछ दलों को इसका फायदा भी मिल सकता है। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी गोट बिछानी शुरू कर दी है। राजनीतिक क्षेत्र में यह बड़ा बदलाव आलापुर विधान सभा क्षेत्र में देखने को मिल सकता है।


आलापुर विधानसभा क्षेत्र में सपा बसपा व भाजपा के मध्य त्रिकोनात्मक संघर्ष होता रहा है । बीते चुनाव में सपा व बसपा की आपसी लड़ाई के कारण भारतीय जनता पार्टी ने यहां से बाजी मार ली थी । आलापुर विधानसभा क्षेत्र से भीम प्रसाद सोनकर सपा के प्रत्याशी के रूप में सामने आते रहे हैं लेकिन मौजूदा स्थिति में उनका स्वास्थ्य इस कदर खराब हो गया है कि वह चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं रह गए हैं । इस समय इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। भारतीय जनता पार्टी से यह सीट छीनने के लिए समाजवादी पार्टी एक सशक्त चेहरे की तलाश में जुटी हुई है । सूत्रों की माने तो सपा की यह तलाश लगभग पूरी हो चुकी है । इसके संकेत भी मिलने शुरू हो गए हैं । बताया जाता है कि बहुजन समाज पार्टी में सेंध लगाकर सपा इस सीट पर दोबारा कब्जा करने के प्रयास में है। चर्चा तो यहां तक है कि बहुजन समाज पार्टी के एक कद्दावर नेता सपा नेताओं के संपर्क में हैं। पार्टी में लगभग किनारे कर दिए गए यह नेता सपा में अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने का प्रयास कर सकते हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित बसपा के पूर्वांचल कार्यालय पर बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से भी यह नेता नदारद रहे। उन्होंने अपने आवास पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे यही संकेत मिलता है कि उनका बहुत जल्द ही पार्टी से मोह भंग हो सकता है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर भी पैनी नजर लगाए हुए है। पार्टी यहां से ओबीसी प्रत्याशी पर दाव लगा सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार उच्च स्तर पर लगभग यह फैसला भी किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.