राजकीय निर्माण निगम की कार्यप्रणाली पर डीएम ने जतायी नाराजगी।

अम्बेडकर नगर 30 सितम्बर। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत कि नवनिर्मित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा के दौरान समस्त कार्यदाई संस्थाओं के कार्यों का बिंदुवार समीक्षा किया गया। इस दौरान कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा विधानसभा टांडा के अंतर्गत हाजीपट्टी में राजकीय पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य में शिथिलता पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब कार्य को पूर्ण करने की चेतावनी दी।


वहीं राजकीय निर्माण निगम द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य में भी शिथिलता पाई गई। समीक्षा में कार्यदाई संस्था पैकफेड द्वारा नवनिर्मित मॉडल स्कूल रामनगर के निर्माण कार्यो में शिथिलता पाई गई। वही कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा मॉडल स्कूल भियाव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़पुर कौडाही के कार्य में शिथिलता पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा । कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल द्वारा नवनिर्मित मैटरनिटी होम टांडा एवं भीटी का तत्काल कार्य पूर्ण कराकर हैंड ओवर करने का निर्देश जिलाधिकारी ने एक्सईएन को दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में संचालित बड़े प्रोजेक्टों का निरंतर भौतिक सत्यापन कर उनकी गुणवत्ता की जांच करते रहे। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में संचालित प्रोजेक्टों का प्रतिदिन का प्रगति रिपोर्ट कैंप कार्यालय शाम 6ः00 बजे उपस्थित होकर प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नवनिर्मित बड़े प्रोजेक्टों का भौतिक सत्यापन करते रहे जिन कार्यदाई संस्था द्वारा कार्यों में लापरवाही पाई जाए उन कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.