लोकनिर्माण विभाग की बडी लापरवाही वर्ष 2018 में कटी सड़क की नहीं हुई मरम्मत


शादाब अली की खास रिपोर्ट

बांगरमऊ ,उन्नाव - तहसील बांगरमऊ के ब्लाक फतेहपुर 84 क्षेत्र के ग्राम हिन्दूपुर के पास वर्ष 2018 में भीषण बाढ़ के चलते लगभग 200 मीटर सड़क कटी पडी हुई है हर साल यहां पर गंगा जी की उपधारा चलने लगती है इसलिए यहां पर आवागमन बाधित हो जाता है।         


    

यह बात सभी कर्मचारियों से लेकर उच्चाधिकारी प्रतिनिधि सांसद विधायक आदि सभी जानते है फिर भी किसी के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है और कानी उंगली डाले बैठे हैं जब गांव के लोग यहां पर नाव चलाते हैं तब उनसे कहा जाता है की यह नाव सरकारी है और बाद में उन्हे कोई पैसा नही मिलता है जैसा कि वहां के ग्रामीण ने पिछली बार के रुपये न मिलने की बात बताई थी।वही स्थिति इस बार भी है| गंगा जी का जल स्तर तो कम हो गया लेकिन वहां पर अभी भी बहुत पानी भरा है इसलिए गांव के लोगो ने वहां पर इस बार भी बांस और बल्लियों का पुल तैयार कर दिया है। इसके ऊपर से सिर्फ पैदल और दोपहिया वाहन ही निकल सकते है और यह मार्ग खेरेश्वर शिवराजपुर कानपुर नगर और फतेहपुर84 बांगरमऊ सफीपुर उन्नाव को जोडने में अहम भूमिका निभाता है। फिर भी लोक निर्माण विभाग को कटा मार्ग नहीं दिखाई दे रहा है जबकि कई बार समाचार पत्र में खबर प्रकाशित भी की गयी इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग गहराई से नहीं समझ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.