उन्नाव:-यह मामला मोहनलालगंज मौरावा हाईवे फुहार सिटी के पास का है।जहां पर यह घटना घटित हुई है।
मृतक राजेश कुमार नाम का युवक पिता बेचेलाल उम्र 30 साल है।जो कि समाधा गांव थाना असोहा जिला उन्नाव का रहने वाला था किसी काम से मोहनलालगंज गया हुआ था काम निपटा कर वापस गांव आ रहा था।
तभी अचानक में बोलोरो पिकअप वाले ने युवक की बाइक में तेजी से टक्कर मारी और टक्कर लगते ही उसने अपनी जान गवाई युवक की बाइक का नंबर यूपी 35 ए एस 94 70 है।
पिकअप का अभी तक पता नहीं चला है सिसेंडी चौकी इंचार्ज राजेंद्र कांत शुक्ला के मुताबिक युवक को मोहनलालगंज सी एच सी भेजा गया है जहां पर पटेल राठी दरोगा और योगेश मावी कांस्टेबल मौजूद थे।
जहां राजेश को मृतक घोषित कर दिया गया जिसकी बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया है।
उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।