खीरी
सभी पत्रकार निघासन कोतवाली के सामने बैठे धरने पर पुलिस ने नहीं लिखी एफ आई आर*।*निघासन पुलिस सत्तापक्ष के दबाव में नही लिख रही एफ आई आर।
लीपा पोथी में जुटी निघासन पुलिस
*जबकि सत्ता धारी नेता देवेंद्र कुमार चतुर्वेदी पर पूर्व मे 376डी का दर्ज हुआ था मुकदमा लेकिन पुलिस प्रशासन ने उसके बाद भी नहीं की कार्यवाही*
*दूसरा कारनामा सत्ता धारी नेता सत्ता के नशे मे मदहोश नेता ने पत्रकार के साथ की मारपीट और बोला की जान से मार देगे और घर से उठवा लेगे* ।
*पत्रकार मोबाइल छीन कर नेता का भाई कर रहा पत्रकार के फोन का दुरुपयोग*
*पत्रकार के साथ मारपीट की हुई घटना से क्षेत्र के पत्रकारों मे रोष व्याप्त*
*सच्चाई जानने के बाद भी मुकदर्शक बनी निघासन पुलिस नहीं दर्ज किया मुकदमा पत्रकार बैठे कोतवाली के सामने धरने पर* ।
यदि नहीं मिला न्याय तो पत्रकार करेंगे कोतवाली के सामने आत्मदाह।