वाराणसी। कोविड-19 के साथ ही मौसमी बीमारियां भी अब चिकित्सकों के माथे पर बल डालने लगी हैं। बदलते मौसम और मच्छरों के प्रकोप ने स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानी खड़ी कर दी है। ये बातें सिंह मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर के प्रबंध/ निर्देशक डॉ अशोक सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है, कभी बारिश तो कभी सुखा। बारिश होने से जगह - जगह पानी इक्कठा हो जा रहा है, जिसके कारण मच्छर फैल रहें हैं और वहीं मच्छरों से काटने से बीमारीया फैल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचे और ऐसी कोई समस्या होतीं है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ केंद्र जाकर चिकित्सक को दिखायें ।
संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी