वाराणसी: प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध को लेकर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव लालू यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एसएसपी अमित पाठक की गैरमौजूदगी में समाजवादी पार्टी के लोगों ने हाथों में बैनर लिए हुए प्रदेश सरकार का विरोध किया इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई।
लेकिन अपनी मांगों को लेकर डटे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी बातों को विस्तार से रखा जिनकी बातों को सुनते हुए एडिशनल एसपी अनुराग दर्शन उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी उनकी मांगे है जो भी उनकी बातें हैं उन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे।वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ते ही जा रहे जिस पर अंकुश लगा पाने में सरकार पूरी तरह से असमर्थ है यही कारण है कि सड़कों पर बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो जाते हैं कभी किसी की हत्या कर दी जाती है कभी किसी का चैन छीन लिया जाता है, लालू यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि और यहां की जो पुलिस है वह चालान काटने और वसूली में ही व्यस्त हैं। अगर यही व्यवस्था रही तो उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन जाएगा।यदि यही हाल प्रदेश का रहा तो हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बोरा बिस्तर डालकर आराम करेंगे और यहां के एसएसपी को यहां से बोरिया बिस्तर बांध कर जाना पड़ेगा।
संवाददाता:- रवि कौशिक