विधायक जी ने खोदवाई सड़क।

 वाराणसी:- लंका क्षेत्र के मदरवां मुरारी चौक से भगवानपुर मार्ग पर सड़क निर्माण में धांधली होने की शिकायत पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह मौके पर पहुंच गए। सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए विधायक ने मौके पर सड़क खोदवाकर ऊंचाई की मापी की। साथ ही मौके पर रखी गिट्टी को हटाकर बढिय़ा गिट्टी लगाने का निर्देश दिया।


लंका क्षेत्र के मदरवां मुरारी चौक से भगवानपुर मार्ग खराब होने, सड़क पर गड्ढे के चलते आए दिन लोगों के गिरकर चोटिल होने तथा क्षेत्रीय लोगों की मांग पर लोकनिर्माण विभाग ने सड़क बनाना शुरू किया। सड़क बनने के साथ अनियमितता बरते जाने की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने विधायक से की। विधायक खुद पहुंचने के साथ मौके पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाया। सड़क बनाने के लिए रखी गई खराब गिट्टी पर नाराजगी जाहिर की। कहा, तत्काल इस गिट्टी को हटाकर अच्छी क्वालिटी की लगाएं। यदि यह गिट्टी लगाई गई तो काम बंद कराने के साथ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखूंगा। वहीं, बनीं सड़क को खोदवाकर देखा तो निर्धारित ऊंचाई से काफी कम थी। गुणवत्ता खराब होने पर विधायक का पारा गर्म हो गया और उन्होंने मौके पर ही लोकनिर्माण विभाग के अभियंता बीपी गुप्ता, जेई को चेतावनी दी। इस दौरान मुन्ना चौबे, ओपी सिंह, पवन सिंह आदि लोग मौजूद ।


संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.