मुर्री बंद" बुनकर आंदोलन का प्रण समर्थन करती है समाजवादी पार्टी।
वाराणसी। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को आयुक्त दीपक अग्रवाल से मिलकर आंदोलनरत बुनकरों के सम्बंध में ज्ञापन दिया।
मांगपत्र देते हुए बुनकर नेता पूर्व विधायक समद अंसारी ने कहा देश की गिरती अर्थव्यवस्था की सबसे गहरी चोट बुनकरों पर पड़ी है। बनारस के यह मुख्य व्यवसाय पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। आंदोलनरत बुनकर भुखमरी के दौर से गुजर रहा है।
इस समस्या समाधान के संदर्भ में समाजवादी पार्टी मांग करती है।
• बुनकरों का लंबित विद्युत भुगतान पुराने फ्लैट रेट से ही लिया जाय।
• देश के अन्य प्रांतों में लागू रियायती विद्युत दर ही बनारस में लागू कराई जाय।
• बुनकरों को पूर्व की भांति रियायती दर पर ताना-बाना हेतु रेशम का धागा उपलब्ध कराया जाय।
• बुनकर केंद्र की सुचारू व्यवस्था लागू की जाय। बुनकरों का उत्पाद सरकार सीधे क्रय करें। उसका भुगतान बुनकर को बिना किसी बिचौलिए से सीधे और शीघ्र किया जाय।
• रोजगारहीं,भुखमरी से जूझ रहे बुनकरों को तत्काल राहत पैकेज उपलब्ध कराया जाय।
• बुनकरों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।प्रतिनिधि मंडल में महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.आनन्द प्रकाश तिवारी, महिला सभा अध्यक्ष पूजा यादव, जिला महासचिव आनन्द मौर्य, पूर्व महानगर अध्यक्ष ओ.पी सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र"किशमिश गुरु", सपा पार्षद दल नेता कमल पटेल, सपा सचेतक हारून अंसारी, आशुतोष सिन्हा, किशन दिक्षित, लालू यादव, अनिल पटेल, राहुल श्रीवास्तव, प्रदीप पाल, आलोक गुप्ता, संजय यादव, संदीप मिश्र आदि शामिल थे।
संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी।